विभिन्न मांगों को लेकर बीसी सखी बैठी अनिश्चितकालीनी धरने पर

सीतापुर। बीसी सखी महिला उत्थान समिति के तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई। संगठन की जिला अध्यक्ष आरती यादव के द्वारा बताया गया कि महिला उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अपने कार्य में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को विकास भवन के समीप धरना स्थल पर सैकड़ों की तादात में बीसी सखी धरने पर बैठ गयी। अपनी मांगों के बारे में बताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीसी सखियों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए एवं उनका वेतन परमानेंट कर 10हजार दिया जाए यह कि 75000 का ऋण माफ किया जाए।
बीसी सखियों के कार्य के लिए सभी शासनादेश जनपद में शत-प्रतिशत लागू है। बीसी सखियों को ग्राम सचिवालय में बैठने की व्यवस्था लागू की जाए। बीसी सखियों को ओ डी बीसी अकाउंट या सेटलमेंट अकाउंट स्थानीय शाखा में खुलवाया जाए। शासन द्वारा तय मानदेय को शीघ्र बीसी सखियों के खाते में हस्तांतरित कराया जाए। साथ ही साथ पार्टनर बैंक कर्मचारी एवं एनआरएलएम कर्मचारियों द्वारा सभी बीसी सखियों से व्यवहार पूर्ण तरीके से बात की जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी। तब तक बीसी सखी अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रेनू और पिंकी वर्मा, जिला सचिव पूजा देवी आदि एक सैकड़ा बीसी सखी मौजूद रहे।