पूर्व विधायक ने यूपी टॉपर को किया सम्मानित, ऐसे उठाएं ओडीओपी योजना का लाभ
महमूदाबाद/सीतापुर। लक्ष्य प्राप्ति में कितना समय लग रहा है। इससे विचलित नहीं होना है, बल्कि निरंतर कठिन परिश्रम करते हुए मंज़िल को प्राप्त करना है। हमें अपने जीवन में लक्ष्यों को ऐसे निर्धारित करना चाहिए कि एक लक्ष्य की पूर्ति हो जाने के पश्चात विश्राम नहीं करना है, बल्कि अगले लक्ष्य की पूर्ति हेतु जुट जाना है।
हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश व जनपद को गौरवान्वित करने वाली सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन की छात्रा प्रियांशी सोनी को सीता इंटर कालेज पहुंचकर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बिसवां के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने यह बात कही। प्रियांशी का सम्मान करने पहुंचे पूर्व विधायक का सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आरजे वर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उनके साथ विकास ख्ंाड पहला के भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, महामंत्री विजय सिंह तोमर, नागेंद्र यादव, चंद्रभाल गौतम, दीपेश यादव, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, अमर सिंह, विभांशु अवस्थी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। कालेज की छात्रा प्रियाशीं सोनी के यूपी टॉप करने पर कालेज पहुंचकर दिव्यांग सेवा संस्थान पारा रमनगरा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दीक्षित, पॉलिटेक्निक महमूदाबाद के प्रवक्ता विनोद मिश्र, गोपाल अवस्थी ने प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी व र्प्रियांशी सोनी के पैंतेपुर स्थित उसके आवास पर गए और उसकी मां तथा भाई को भी सम्मानित करते हुए बधाई दी।
ओडीओपी योजना का उठाए लाभ
सीतापुर। एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत एक सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) का लोकार्पण बिसवाँ तहसील के ग्राम भगवानपुर माफी, पोस्ट-गुरेरा में मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है। उक्त केन्द्र पर रॉ मटेरियल बैंक जिसमें दरी निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के धागे बिक्री हेतु उपलब्ध है। उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता ने बताया कि जनपद के दरी निर्माण से जुड़े उद्यमियों/बुनकरों को अगवत कराया है कि उप्र सरकार द्वारा डिजाईनिंग एवं सैम्पलिंग सेन्टर जहाँ से उद्यमी बने बनाये सैम्पल प्राप्त कर सकते है अथवा अपने डिजाईन अनुसार सैम्पल तैयार करवा सकते है। कामन प्रोसेसिंग सेन्टर तथा डिस्प्ले एवं एग्जीविशन सेंन्टर की सुविधा का लाभ दरी उद्यमी बायर्स को अपने उत्पदों के सैम्पल आकर्षक रूप से प्रस्तुत करते हुए अच्छा व्यवसाय कर सकते है। उक्त समस्त सुविधायें उचित मूल्य एवं निर्धारित दरों पर सभी दरी उद्यमियों के लिए उपलब्ध है। समस्त दरी उद्यमियों से अपेक्षा है कि उक्त सामान्य सुविधा केन्द्र का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें।