उत्तर प्रदेशखेलभविष्य के नेतामनोरंजनलखनऊसमग्र समाचार

राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदी में संपन्न हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

15 अगस्त से पहले आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदी में संपन्न हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

गोपाल तिवारी समग्र चेतना
मोहम्मदी खीरी- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मोहम्मदी अध्यापक अध्यापिकाओं के नेतृत्व में पालेटेक्निक छात्र छात्राओं ने काकोरी काण्ड वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया छात्र छात्राओं ने काकोरी काण्ड एक्शन पर बड़े ही सुनियोजित ढंग से तर्क वितर्क किया जिसमें विपक्ष की और से आदर्श यादव पॉलिटेक्निक छात्र ने बड़े ही महत्वपूर्ण शब्दों में अपनी बात को हिंसा को नकारा और महात्मा गांधी के सुनियोजित अहिंसा परमो धर्मा पर व्याख्या की साथ में फेवर टीम के छात्र ने व्याख्या करते हुए बताया कि उस समय हिंसा भी जरुरी थी और अहिंसा भी जरुरी थी उस समय के परिवर्तन क्या रहे होंगे वही जानते हैं लेकिन महात्मा गांधी जी ने भगत सिंह का सम्मान किया और भगत सिंह के शहीद होने पर महात्मा गांधी ने कहा कि मुझे अपने देश के नौजवानों पर गर्व है इस तरीके से लगभग एक घंटा 30 मिनट वाद- विवाद प्रतियोगिता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हाल में चली जिसमें अध्यापक और अध्यापिका उन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता का आनंद लिया बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम में विवेक मौर्या , संजीत कुमार , हितेश अग्निहोत्री , यजमान सिंह , अनमोल शुक्ला, पीयूष शुक्ला , आदर्श यादव , उत्कर्ष , ज्योति मौर्या , शिल्पी सिंह , आर्युषी सिंह सहित अध्यापक अध्यापिका वर्षा यादव , अंकिता भारद्वाज , दीप शिखा श्रीवास्तव , विपुल सिसोदिया , श्रवण कुमार , राममूर्ति पाल अनिल व मयंक उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Back to top button
Close