लखनऊ
बिजली के तार से लगी आग तीन छप्पर जलकर खाक

बिजली के तार से लगी आग तीन छप्पर जलकर खाक
राहुल तिवारी
लखनऊ! बंथरा इलाके में बृहस्पतिवार को ऐन गांव में 11,000 विद्युत तार से निकली चिंगारी के कारण तीन छप्पर जलकर हुए खाक हो गए सुनील व अनिल पुत्र स्वर्गीय विजय रावत के घर के ऊपर से 11000 की विद्युत लाइन गई है इसी कारण 11,000 विद्युत लाइन का तार टूट कर अनिल व सुनील के घर पर गिरा जिससे 356 व तखत व अन्य जरूरत का सामान जनकर राख हो गया है ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था अब इन घरों के लोगों के ऊपर रोजी-रोटी का गंभीर संकट आ गया है क्योंकि पीड़ित किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करते हुए परिवार का भरण पोषण कर रहे थे.