बन्थरा में मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी

बन्थरा में मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी
समग्र चेतना लखनऊ
लखनऊ| राजधानी के थाना क्षेत्र बंथरा में बंथरा कस्बे पर स्थित मोबाइल फोन की दुकान में चोरी हो गई है। चोरों ने सरिया से शटर को उठाकर अंदर से नकदी, मोबाइल फोन सहित लाखो का सामान उड़ा लिया। मामले की जानकारी दुकानदार को जब सुबह हुई, जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा।
क्षेत्र के बंथरा गांव निवासी मो सफाद बंथरा कस्बे से बंथरा गांव जाने वाली ढलान पर मोबाइल फोन की दुकान है। मो सफाद के मुताबिक, रविवार को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। उनकी दुकान में रखे 2 हजार रुपये, बड़ी संख्या में पुराने मोबाइल फोन चोर उठा ले गए थे।
दुकानदार ने बंथरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बंथरा हल्का इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा है। जांच पड़ताल की जा रही है।