उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला सबसे ज्यादा हड़ताल का असर

बंथरा व सरोजनीनगर के दर्जनों गांवों में ध्वस्त रही विधुत आपूर्ति

लखनऊ। प्रदेश में बिजली कर्मियों की बिजली का सबसे ज्यादा असर हड़ताल के चलते विधुत व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा है। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत संकट गहराया हुआ है।

सरोजनीनगर के खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फीडर की विद्युत सप्लाई लगभग 10 घंटे से भी अधिक बंद ठप रही। विद्युत वितरण खंड सेस प्रथम के अंतर्गत गहरु उपकेंद्र से पोषित गढ़ी चुनौती में लगभग 5 घंटे बंथरा में, 7 घंटे वही बनी पावर हाउस से पोषित हरौनी फीडर की विद्युत सप्लाई 24 घंटे व बनी के नारायण खेड़ा में भी लगभग 24 घंटे से विद्युत सप्लाई बंद रही।

जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में जब अवर अभियंता खुरूमपुर पावर हाउस सत्यम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग हड़ताल पर हैं मैं कुछ भी नहीं जानता। वही बनी उपकेंद्र के भी सभी संविदा कर्मचारियों के फोन बंद रहे विधुत सप्लाई बंद रहने से लगभग सैकड़ों गांव के लोग परेशान रहे।

Related Articles

Back to top button
Close