Uncategorizedअन्यआगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशखेती किसानीगोरखपुरजरूर पढ़ेंधर्मपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनमेरठराजनीतिराज्यरोजगारलखनऊवाराणसीविचार / लेखविश्वव्यापारशिक्षासमग्र समाचारसाक्षात्कार

लखनऊ में मातृ पितृ दिवस सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ। बसंत के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में मातृ—पितृ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वेद विज्ञान पीठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महंत श्री राम दास जी महाराज भी उपस्थिति होंगे। आपको बता दें कि वेद विज्ञान पीठ सतानत संस्कृति और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. साध्वी प्राची दीदी अध्यक्ष वेद विज्ञान पीठ, वि. अतिथि के रूप में कपिल देव त्रिपाठी रिटायर्ड आई.ए.एस उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजित कुमार सिंह रिटायर्ड आईएएस करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close