उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बंथरा के भटगांव में अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों पर

बंथरा के भटगांव में अवैध देशी शराब की बिक्री जोरों पर

बन्थरा पुलिस जानकर भी है अन्जान

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

बन्थरा, लखनऊ । राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा के भटगांव में धड़ल्ले से देशी शराब के पउवा की बिक्री जोरो पर चल रही है। उप निरीक्षक बृजवान भटगांव की गश्त में मौजूद थे तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि बिंदानगर मजरा गढ़ी चुनौटी में खेतों के बीच लगे टयूबवेल की कोठरी में एक व्यक्ति अवैध देशीशराब के पउवा बेच रहा है।

उ0नि0 बृजवान ने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे उoनिo श्यामजी मिश्रा मय हमराह को फोन से बुलाया । पुलिस ने एक दूसरे की तलाशी लेकर मुखबिर के साथ बिंदानगर पहुंचे, मुखबिर ने टयूबवेल की ओर इंगित करके वापस चला गया। पुलिस को अचानक सामने देखकर भागने वाले व्यक्ति को पकड़ा तो उसने अपना नाम अमितकुमार सिंह उर्फ पिंकूसिंह बताया । जिसकी उम्र लगभग 43 वर्ष है । पुलिस की पूछताछ में बताया कि देशीशराब के पउवा बेचकर अपना पालन पोषण करता हूँ ।

प्लास्टिक की बोरी में 10 अदद देशी शराब के क्वार्टर जिसपर विंडीज मात्रा 200 मि.ली. तीव्रता 42 % वी/वीबी अंकित पाया गया। देशीशराब के 14 अदद पर अंकित दिवाना मात्रा 200 मि.ली., तीव्रता 36% वी0वी0 पाये गये ।
पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का पूर्णतया पालन करते हुए मुकदमा पंजीकृत करते हुए शराब को जाँच हेतु भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button
Close