उत्तर प्रदेशलखनऊ

खंभारखेडा मिल किसानों का मुद्दा कांग्रेस ने गपचा

  • २०२२ के विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विधानसभा पर खंभारखेडा मिल का मुद्दा असर करेगा?
  • किसानों में आक्रोश बढ़ता चला जा रहा जिसका जिम्मेदार कौन ?
  • करोड़ों रुपया बकाया किसानों का भुगतान करने का नाम नहीं ले रहा बजाज चीनी मिल

लखीमपुर खीरी। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल की इकाई खंभार खेडा में चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर के धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल प्रदेश महासचिव जनपद के प्रभारी माननीय अभिषेक सिंह पटेल दो दर्जन पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन दिया और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के सामने स्पष्ट तौर पर किसान नेताओं के साथ-साथ सभी ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि जब तक हमारा पुराना भुगतान नहीं तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।

हर जगह की तरह खंभारखेडा चीनी मिल में भी पंडाल ,लंगर ,चाय और बिस्तर आदि की व्यवस्था जुटाई जा चुकी है। जैसा कि पूरा जिला इस बात से विद्ववत अवगत है अपने शब्दों में स्वयं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रह्लाद पटेल ने आंदोलनकारियों को पूरा भरोसा दिया कि जनपद में चल रहे कई आंदोलनों में कांग्रेस पार्टी के सिपाही किसानों की इस लड़ाई में रात दिन जुटे रहेंगे।

हम पार्टी के पदाधिकारी बाद में हैं हम किसान पहले हैं किसान भारत की आत्मा है अन्नदाता के रूप में पहचान है अब जब भारत की आत्मा ही ही परेशान रहेगी तो हम कौन से भारत की कल्पना की तरफ बढ़ रहे हैं यह बात समझ से परे है भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां की ८५ प्रतिशत जनता किसानी और खेती पर अपना जीवन यापन करती है आज इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग रामकुमार वर्मा, जिला महासचिव रवि तिवारी ,सरदार जगजीत सिंह मूड़ा सवारान,वरिष्ठ अधिवक्ता तारिक हुसैन ,की एन मिश्रा, डॉ रवि शंकर त्रिवेदी, वरुण चौधरी, बीपी राही बाबूराम अर्कवंशी, राहुल मिश्रा नितेश खन्ना,रामपाल शाक्य , रवि गोस्वामी,सहित दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के सिपाही मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close