तो क्या विजय वर्मा को डेट कर रही हैं तमन्ना भाटिया?

तमन्ना भाटिया का नए साल पर एक वीडियो आया है। वायरल वीडियो में तमन्ना और विजय वर्मा दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ जमकर डांस करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में विजय वर्मा व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं तमन्ना भाटिया ग्लिटर पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं। दोनों एक साथ न्यू ईयर की पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के बाद दोनों के बीच डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हीरो-हीरोइनों के बीच अफेयर कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड के दो नए सितारे अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हम बात कर रहे हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने नई साल का जश्न भी साथ मनाया है। बता दें कि काफी वक्त से दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान के इनके एक वीडियो ने इनकी डेटिंग की खबरों को और हवा दे दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक वियय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को बॉलीवुड में नए कपल के तौर पर देखा जा रहा है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि दोनों ने न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट किया। बता दें कि दोनों का वायरल वीडियो गोवा का बताया जा रहा है।