आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरगोरखपुरछत्तीसगढ़दिल्लीपंजाबपड़तालब्रेकिंग न्यूज़मेरठराजस्थानराज्यलखनऊवाराणसीविश्वसमग्र समाचारसाक्षात्कार

चोरों ने बारिश का फायदा उठाकर दो ज्वेलर्स की सेंध काटने का किया प्रयास , नहीं मिली सफलता

एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनी तहरीर में लाखो रुपए के जेवर व नकदी चोरी की दी शिकायत

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ। थाना क्षेत्र बन्थरा के हरौनी कस्बे में पुलिस की मुस्तैदी से लंबे समय से लगी चोरी की घटनाओं पर लगाम को मंगलवार की रात बारिश का फायदा उठाते हुए चोरों ने चुनौती देने का भरकस प्रयास किया और एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की कीमत के माल पर हांथ साफ कर दिया । जबकि दूसरी दुकान में चोरी कर पाने में सफल नही हो सके। चोरों ने हरौनी कस्बे में जिन दो ज्वेलर्स की दुकानों में शटर काट कर सेंध लगाने का प्रयास किया । उन दोनो ज्वेलर्स की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल ने बताया कि हरौनी कस्बे में मंगलवार देर रात चोरों ने बारिश का फायदा उठाते हुए दो ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया पर सफल नही हो सके। एक ज्वेलर्स शॉप के मालिक ने अपनी तहरीर में लाखों रुपए के जेवर व नकदी चोरी होने की शिकायत की है । जबकि दूसरे ज्वेलर्स ने सिर्फ चोरी का प्रयास का जिक्र किया है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए चोरों की जानकारी करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद कराकर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया की पुलिस की मुस्तैदी और सुचारू रात्रि गश्त के चलते चोरी की वारदातों पर क्षेत्र में काफी हद तक अंकुश लगाने में हरौनी पुलिस को सफलता मिली है और इस बार भी यह दुसाहस करने वाले चोरों को भी नही बक्शा जायेगा।

सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के मिरानपुर पिनवट निवासी राजेश ने बंथरा के हरौनी कस्बे में ज्वेलरी शॉप खोल रखी है। राजेश के मुताबिक मंगलवार को हरौनी की साप्ताहिक बंदी रहती है। इसलिए इस दिन दुकान बंद थी। बुधवार की सुबह वह घर पर थे। इसी बीच उनके परिचितों के फोन आने शुरू हो गए। उन्हें जानकारी दी गई कि उनकी दुकान का शटर टूटा पड़ा है ।यह सुनकर राजेश के होश उड़ गए । वह भागकर मौके पर गए। देखा कि उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वही पीछे की दीवार भी काटने का प्रयास किया गया । उन्होंने बताया उनकी दुकान से करीब एक लाख के चांदी के जेवर और 12 हजार नकद चोरों ने चोरी कर लिया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरों ने अंदर घुसने के लिए पहले पीछे की दीवार काटने का प्रयास किया। कामयाबी न मिलने पर उन्होंने आगे का शटर तोड़ दिया।

वहीं बीजेपी नेता वीरेंद्र रावत की भी हरौनी कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान में भी सेंध काटने का प्रयास किया, लेकिन सामान कुछ भी नही गया । उन्होंने भी बंथरा पुलिस को सूचना दी। वीरेंद्र ने अपनी तहरीर में दुकान से चोरी के प्रयास का ही जिक्र किया है। हरौनी पुलिस ने चोरों की तलाश में टीमों को लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close