राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह

लखीमपुर: श्री चित्रगुप्त धाम सेवा ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री चित्रगुप्त धाम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान श्री चित्रगुप्त जी की वंदना, स्तुति आरती की उसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन के बारे में बताते हुए बताया कि स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन ही दर्शन है तथा युवाओं को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक ऑडिटर एवं चित्रगुप्त धाम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दाताराम श्रीवास्तव एडवोकेट , कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संरक्षक अजय खरे, अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट, विश्वास श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आर एस एस प्रवक्ता रणधीर श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, पुष्पेंद्र पटेल, भाजपा जिला महामंत्री ज्योतिर्मय बरतरिया, प्रदीप कुमार, आनंद निगम,संजय श्रीवास्तव आदि को विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा दिये गए विशिष्ट योगदान के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम में उमा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शिब्बू, सचिन श्रीवास्तव , सन्तोष ,योगेश तथा हर्षवर्धन भटनागर आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
