उत्तर प्रदेश
अधिकारियों के लापरवाही व मनमानी से कई इलाकों में फैला है डायरिया का प्रकोप:सुनील दुबे

राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनी नगर के ख़ारिका वार्ड लौंगा खेड़ा, पुराना नटखेड़ा मे गंदगी व गंदे पानी की वजह से डायरिया का भीषण प्रकोप है और दर्जनों लोग बीमार हैं पर अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं उक्त विचार कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील दुबे ने प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद व्यक्त किया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि परेशानी व विपदा के समय जलकल न नगर निगम, कोई गरीबों की सुनने वाला नहीं है, गरीब बीमार बच्चों को ठेले पर लाद क़र इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। सरकार एवं सम्बंधित विभाग कुछ ध्यान नहीं दें रही है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल शहर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह एवं सुनील दुबे के नेतृत्व मे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया साथ मे सचिन शिल्पकार, श्याम सिंह, अमित मिश्रा, एवं अन्य कांग्रेस जनों के साथ लोगों की समस्याओ को सुना।