उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बंथरा की आर्यावर्त बैंक में रूपये जमा करने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

बंथरा की आर्यावर्त बैंक में रूपये जमा करने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

समग्र चेतना ब्यूरो

लखनऊ। बंथरा इलाके से बुधवार को बैंक में रुपए जमा करने बाइक से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अगले दिन गुरुवार को उसकी बाइक बिजनौर इलाके में लावारिस पड़ी मिली।

इस मामले में युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बंथरा के बीबीपुर निवासी अवधेश सिंह का बेटा सनी सिंह उर्फ गोलू (32) बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे अपनी बाइक से 1 लाख रुपये कैश जमा करने बैंक गया था।

लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी समय बीतने के बाद भी जब सनी वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। जहाँ कई बार मिलने के बाद भी उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बताते हैं कि गुरुवार को परिजनों ने बंथरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच गुरुवार को बिजनौर में सरैया गांव के पास बिजनौर पुलिस को उसकी बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिली।

सनी के परिजनों की माने तो बाद में उन्हें गांव वालों से पता चला कि सनी के साथ गांव का ही दुर्गेश भी गया था। यह जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद बंथरा पुलिस दुर्गेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक सनी के बारे में उसे कुछ खास सुराग नहीं मिल सके।

वहीं सनी का मोबाइल भी अभी तक स्विच ऑफ बता रहा है। जिसको लेकर सनी के परिजनों में उसके साथ अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
Close