उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
पूर्वमंत्री शारदा प्रताप शुक्ला की 88वीं पुष्पांजलि जयन्ती समारोह आज

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ । उत्त्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ की चर्चित विधान सभा सरोजनी नगर में तीन बार विधायक व सपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर सुशोभित रहे स्मृति शेष शारदा प्रताप शुक्ला की 88वी पुष्पांजलि जयंती बाला जी टेन्ट हाऊस एवं मैरिज हाल,आशियाना लखनऊ में आज अपरान्ह 1.00 बजे से साँय 5.00 बजे तक आयोजन किया गया है।
आस्था परिवार की ओर से प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस पर भावभीनी श्रद्धाँजलि देकर, उनकी पुरानी यादों को तरोताजा किया जाता है। कृष्ण प्रताप शुक्ला एवं ई० अनिल शुक्ला तथा अशोक कुमार अवस्थी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।