सहारा से पीड़ित निवेशकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर के वरिष्ठ सांसद राजेश वर्मा को उत्पीड़ित सहारा निवेशकों द्वारा आज भुगतान के लिए जन प्रिय प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि सहारा इंडिया लिमिटेड द्वारा सहारा सेबी का विवाद बताकर सहारा निवेशकों को काफी दिनों से बर्गला रहा है, जबकि सहारा सेबी विवाद रियल स्टेट तथा हाउसिंग स्कीम में था, जिसे पूर्व में सहारा द्वारा निवेशकों के बांडो को दूसरी स्कीमों में परिवर्तित कर सेबी को झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर चुका है। उसी का सहारा सेबी विवाद चल रहा है।
कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. का कोई भी विवाद न्यायालय में लंबित नहीं है। सीतापुर से पांच लाख जमाकर्ताओं का लगभग 500 करोड़ रुपए निवेशकों के जमा सहारा इंडिया लिमिटेड द्वारा जमा कराए गए थे। लगभग 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं परंतु किसी भी सहारा निवेशक की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पश्चात सहारा इंडिया कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। जिले से हजारों सैकड़ों प्रार्थना पत्र सहारा कार्यालय भेजे जा चुके हैं। अन्य उच्च स्तर पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं फिर भी सुब्रत राय सहारा की कंपनी तथा उनकी पत्नी स्वप्नाराय ओपी श्रीवास्तव जो कि कंपनियों के निदेशक हैं।
निवेशकों को भुगतान नहीं कर रहे हैं। निवेशकों द्वारा अपनी दैनिक आय से कटौती कर दैनिक जमा योजना मासिक जमा योजना फिक्स डिपाजिट तथा बांड आदि में पैसा जमा किया था। परंतु कंपनी के द्वारा पैसा वापस न करने पर आज उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति बड़ी ही दयनीय हो चुकी है। काफी लोग तो मर भी गए हैं। अपनी मेहनत का पैसा वापस न मिलता देख उनके परिवार में कलह व भय का वातावरण बना हुआ है। आज सैकड़ों समर्थकों द्वारा क्षेत्रीय सांसद को ज्ञापन दिया गया तथा मांग की गई कि मेरी भुगतान करवाने में मदद करें।
क्षेत्रीय सांसद द्वारा आश्वस्त किया गया कि आप लोगों की आवाज को हम प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को अवश्य पहुंचाएंगे। ज्ञापन देने वालों में भगवती गुप्ता अध्यक्ष अखिल भारतीय, उद्योग व्यापार मंडल, रितेश गुप्ता, नवल किशोर मिश्रा, राजू यादव, विवेक मिश्रा, केडी निषाद, संतराम मौर्य, माता प्रसाद मौर्य, प्रभात मौर्य, सुनील अवस्थी, दीपक कुमार, सुरेश शर्मा, सुरेश यादव आदि काफी संख्या में लोग उत्पीड़ित सहारा निवेशक उपस्थित थे।