हफ्तों से सफाई ना होने से लगे गंदगी के अंबार पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

हफ्तों से सफाई ना होने से लगे गंदगी के अंबार पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
ग्राम प्रधान के घर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण
समग्र चेतन राहुल तिवारी
लखनऊ। विकासखंड सरोजनी नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रहीम नगर पड़ियाना में सफाई कर्मी की तैनाती न होने के कारण पंचायत के सभी गांवों में गंदगी का अंबार लगा है। गंदगी से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध सोमवार को आखिर कार टूट गया और नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
रहीमनगर पड़ियाना ग्राम पंचायत में एक गांव राजस्व व अन्य 10 गांव शामिल है। 10 गांव में एक सफाई कर्मचारी की तैनाती थी करीब दो माह से सफाई कर्मी ना आने के कारण ग्राम पंचायत के सभी गांव में गंदगी का अंबार लग गया है। नालियां चोंक हो गई जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने मौखिक रूप से कई बार ग्राम प्रधान से सफाई को लेकर बात की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
रहीम नगर पड़ियाना गांव में कोटेदार के घर के सामने नाली चोंक होने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्राम पंचायत का मजरा गोड़वा गांव में भी नाली सफाई न होने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिससे ग्रामीणों सहित राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आहत ग्रामीणों ने रहीम नगर पड़ियाना गांव में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सूरज पाल रावत व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द प्रताप शुक्ला ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया।
आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती की जाएगी। और सभी गांव की सफाई भी कराई जाएगी। ग्राम प्रधान सूरजपाल रावत ने बताया की करीब दो माह पूर्व डीपीआरओ को लिखित रूप से पत्र देकर अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती की जाए लेकिन अभी तक किसी भी सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है।।