केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मलिहाबाद रेलवे क्रॉसिंग व हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने समेत कई मांगो को उठाया
राहुल तिवारी
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री/सांसद कौशल किशोर ने गुरुवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं का निराकरण करने के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा।जिस पर रेलमंत्री ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा भी दिलाया है।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि रेलमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में जिन समस्याओं का ज़िक्र उसमे मलिहाबाद रेलवे क्रॉसिंग व हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के साथ ट्रेनों के ठहराव, मलिहाबाद इटौंजा को जोड़ने के लिए रेल मार्ग पर काम करने, आलमनगर स्टेशन का नाम बुद्धेश्वर धाम करने के साथ कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही मलिहाबाद ओवर ब्रिज का काम शुरू भी हो जाएगा।
इस अवसर पर कौशल किशोर के साथ ज्ञान चंद ज्ञानी, जे. पी. सिंह, राजू रावत, अविनाश व गोविंद भी उपस्थित रहे।