उत्तर प्रदेशवाराणसी

नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों का शपथ समारोह कल

: शासन के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ में नगर निकायों के निर्वाचित अध्यक्षों व सभासदों के शपथ समारोह के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। इसके लिए निकायवार डीएम की ओर से शपथ ग्रहण कराने वाले अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को शासन की ओर से 26 और 27 मई में शपथ ग्रहण कराने का आदेश जारी किया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जनपद की 3 नगरपालिकाओं और 13 नगर पंचायतों के 16 अध्यक्षों सहित 238 सभासदों का शपथ ग्रहण 26 मई की तिथि निर्धारित की है। एडीएम प्रशासन को नपा आजमगढ़ और बिलरियागंज की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि एसडीएम सदर को नपा मुबारकपुर और नपं जहानागंज, एसडीएम बूढ़नपुर को नपं अतरौलिया और बूढ़नपुर, एसडीएम सगड़ी को नपं जीयनपुर और महाराजगंज, सीआरओ को नपं अजमतगढ़, एसडीएम निजामाबाद को नपं निजामाबाद और सरायमीर, एसडीएम फूलपुर को नपं फूलपुर और माहुल एसडीएम लालगंज को कटघर लालगंज, एसडीएम मेंहनगर को मेंहनगर और एसडीएम मार्टीनगंज को मार्टीनगंज में शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निकायों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने के लिए स्थान का चयन भी कर लिया गया है।

आजमगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण डीएवी इंटर कालेज में होगा। नपा बिलरियागंज का शपथ ग्रहण संगम गेस्ट हाउस सहाहुद्दीनपुर, मुबारकपुर नपा का जूनियर हाईस्कूल अमिलो में संपन्न होगा। वहीं नपं अतरौलिया का गोलाबाजार में, बूढ़नपुर का नगर पंचायत के नए कार्यालय में, नगर पंचायत महाराजगंज का बजरंग चौक के बगल में, जीयनपुर का नगर पंचायत परिसर में, अजमतगढ़ का ब्लाक मैदान में, निजामाबाद का नगर पंचायत कार्यालय में, फूलपुर का रामलीला मैदान में, माहुल का नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, सरायमीर का कंपोजिट विद्यालय सरायमीर, कटघर लालगंज का तहसील परिसर में, मेंहनगर का गीता मैरेज हाल में, मार्टीनगंज का ब्लाक परिसर में और जहानागंज नगर पंचायत का ब्लाक परिसर में शपथ समारोह कराने की व्यवस्था हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Close