भारतीय किसान महदूर दलित यूनियन की मासिक पंचायत हुई सम्पन्न

सीतापुर। भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन राजनीति की मासिक पंचायत शहीद स्मारक लालबाग पार्क में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा की गई पंचायत का संचालन जिला महासचिव अधिवक्ता बुद्धि प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने इस मासिक पंचायत में प्रतिभाग किया जनपद के किसान नेताओं में जिला रैली अध्यक्ष अनिल शर्मा जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी पुनीत यादव, तहसील अध्यक्ष तहसील प्रभारी मिथिलेश अवस्थी, तहसील अध्यक्ष आरके यादव, तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, रमेश यादव, जुबेदा, रेनू कुमार वर्मा, विनोद कुमार, रामसागर प्रमोद सिंह, अंबरीश शुक्ला, सुरेश शुक्ला, शैलेंद्र वर्मा, विनोद, शबनम, मनीषा, पुष्पा, रामचरण, अंकित शुक्ला, उषा देवी, रामस्वरूप, शालू, चोटकन्ने पाल, ज्ञानेंद्र दीक्षित आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने पंचायत में भाग लिया एवं जनहित की समस्याओं पर विचार वमर्श किया गया जिला अध्यक्ष के द्वारा जनहित की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए 12 सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा एवं जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।