प्रत्याशियों से ज्यादा कार्यकर्ताओं के धड़कन तेज

मोहम्मदी – मोहम्मदी विधानसभा में हुए चतुर्थ चरण के मतदान में मतदाताओं ने ईवीएम में प्रत्याशियों का भविष्य कैद कर दिया है अब आने वाली तारीख को पता चलेगा कौन वर्तमान प्रत्याशी बनेगा कौन विधायक बनेगा फिलहाल दलों के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए दमखम दिखायी फिर आने वाली १० तारीख बताएगी किसको जनता ने कितना पसंद किया सपा के स्टार प्रचारक ने भी प्रचार मोहम्मदी में की है । अगर देखा जाए तो भाजपा की सीधी टक्कर सपा से हुई है बसपा भी लाईन में है फिर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी कहीं पीछे नहीं है अगर आप अपना वोट बैंक बढ़ाता है तो भाजपा को कहीं न कहीं चुनौती होगी भाजपा के स्टार प्रचारकों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है भाजपा नेता जितिन प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर है ।
उधर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की प्रतिष्ठा दांव पर है कौन किस पर भारी है यह वक्त बताएगा कुछ भी बोलना गलत साबित हो सकता है यह सब तो आने वाली १० तारीख ही बतायेगी किसके सिर पर ताज होगा ।।