उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। विकास खण्ड-मोहनलालगंज के सभागार में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा की गयी।

बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव रखा गया। जिसका उ‌द्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव “का मुख्य उ‌द्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चा की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे।

बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा।
बार-बार लगने वाले आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएँ रुक जाती हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

एक साथ चुनाव राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। जिसमें एक साथ चुनाव से मतदाताओं में जागरूकता और उत्साह पैदा होगा जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा। ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि इससे चुनाव आयोग व राजनैतिक दलों को बार बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च में कटौती होगी जिससे धन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा|

ओम् प्रकाश शुक्ला ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि संसद में प्रस्तुत विधेयक के पारित कर इसे कानूनी रूप दिया जाए। श्री शुक्ला ने सभी से अनुरोध किया है कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रान्तिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत पारदर्शी और कुशल बना सकता है इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आयेगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी।

Related Articles

Back to top button
Close