उत्तर प्रदेशखेती किसानीलखनऊ

मानसून गन्ने की बुवाई शुरू, नदियों व तालाबों को करना होगा संरक्षित-मेधा पाटकर

मानसून गन्ने की बुवाई शुभारम्भ
बिसवां/सीतापुर। सेक्सरिया शुगर मिल द्वारा मानसून गन्ने की बुवाई का शुभारंभ मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार ने मिल क्षेत्र के ग्राम चंदन महमूदपुर में गन्ना कृषक प्रमोद कुमार वर्मा के खेत में पूजा अर्चना के साथ कोसा 15023 प्रजाति के गन्ने के टुकड़े डालकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान भाई शरद कालीन करने के पहले भी मानसून के आधार पर अपने गन्ने की बुवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा गन्ने की बुवाई के लिए खेत का चयन सही होना चाहिए। साथ ही बुवाई के लिए खेत की गहरी जुताई करें व ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करके डेढ़ से 2 गुना अधिक पैदावार किसान प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेन से बुवाई में कूड से कूड की दूरी 120 सेंटीमीटर से 150 सेंटीमीटर व कूड की गहराई 30 सेंटीमीटर रखते हैं। उसमें दो आंख के टुकड़े काटकर अक्षित सीढ़ी नुमा 1 मीटर में 10-12 टुकड़े डालकर बुवाई करनी चाहिए। बीच खाली स्थान पर अन्य फसलें भी ली जा सकती हैं। उन्होंने कहा बीज का उपचार अवश्य कर लें। इसके साथ ही मानसून गन्ना बुवाई में खेत चयन करते समय यह ध्यान देना चाहिए कि खेत में पानी न रुकता हो तभी उस खेत में गन्ना की बुवाई करें तथा बुवाई के समय उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग भी आवश्यक है। उन्होंने शीघ्र प्रजाति की 14201, 13235, 118, की बुवाई बनने पर बल दिया। इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक अविनाश चंद व गन्ना विभाग के अन्य अधिकारी व किसान मौजूद थे।

नदियों व तालाबों को करना होगा संरक्षित-मेधा पाटकर
महमूदाबाद/सीतापुर। देश में सबसे अधिक जल संरक्षण की जरूरत है। नदियों व तालाबों को संरक्षित करना होगा। नदी को माता कहने से काम नहीं चलेगा, जल स्रोतों को बचाने के लिए गंभीर प्रयासों की जरूरत है। यह बात नर्मदा बचाओ आंदोलन की सूत्रधार एवं जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की प्रमुख मेधा पाटकर ने सीता इंटर कॉलेज के शास्त्री सभागार में पर्यावरण, जल संरक्षण को लेकर संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। पर्यावरण, जल संरक्षण पर गांव-गांव में संवाद होना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति जागरूकता दिखानी चाहिए। नदियों में खनन के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात मेधा पाटकर ने सभागार में कही।

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का सीता इंटर कालेज परिसर के सभागार में कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं संस्था के वाइस मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी और वागीश दिनकर ने स्मृति चिह्न देकर मेधा पाटकर का स्वागत किया। मेधा पाटकर ने सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडियट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश व जिले की मेरिट में स्थान पाने वाले करीब तीस मेधावी और आदर्श छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। संस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी मेधा पाटकर के द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ। मेधा पाटकर के साथ मजदूर और किसान संगठन की अध्यक्ष ऋचा सिंह, आराध्य शुक्ल, यथार्थ शुक्ल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिवबालक यादव, सुधेंद्र नाथ तिवारी, अनूप सूरज, अखिलेश दुबे, रामजियावन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
Close