उत्तर प्रदेश

गौतम बुद्ध ऑफ इंस्टीट्यूट इन्टर कॉलेज में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

गौतम बुद्ध ऑफ इंस्टीट्यूट इन्टर कॉलेज में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

लखनऊ। गौतम बुद्ध आफ इस्टीयूट इन्टर कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने जौहर दिखाया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन ही बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबाल, टेबल टेनिस, चेस, कैरम आदि खेलों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वॉलीबाल में भौनवाल स्कूल प्रथम तथा एस्काउट स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सोमिल कुशवाहा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के कुशल संचालन के लिए श्रवण कुमार सक्सेना तथा दीपाली का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में गौतम बुद्ध कालेज की प्रधानाचार्या राजू गौतम एवं डायरेक्टर डॉ. शिवांगी सिंह तथा गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. रश्मि शर्मा उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
Close