लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का उत्पीड़न बर्दाश्त से बाहर 30 सितंबर को धरना प्रदर्शन में ऐफ्जा शामिल होगा

@samgraN Gopal Tiwari
मोहम्मदी -खीरी -पसगवां के पत्रकार से विकास खंड अधिकारी द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर मोहम्मदी के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में ऑल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन(ऐ फ जा) के बैनर तले सुनीत राठौर तहसील अध्यक्ष(ऐ फ जा) की अध्यक्षता में नगर मोहम्मदी व क्षेत्र के एकत्र हुए पत्रकारों ने एफ्जा चीफ व एक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुराग सारथी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पसगवां के पत्रकार के साथ विकास खंड अधिकारी द्वारा अभद्रता किए जाने को लेकर चर्चा की गई सुनीत राठौर ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब हम सभी को एकजुट होकर सामने आना होगा अपनी ताकत का एहसास शासन-प्रशासन को दिखाना होगा और तहसील मोहम्मदी में 30 सितंबर को होने वाले धरने को समर्थन देने की बात कही जिसका सभी पत्रकारों ने समर्थन किया और धरने में पहुंचने का आश्वासन दिया। और अनुराग के साथ सभी पत्रकारों ने आगे की रणनीति पर चर्चा कर अपने अपने विचारों को रखा और रणनीति बनाई। बैठक में श्याम मिश्रा अखिलेश शुक्ला ,संजय राठौर, मोहम्मद उमर, गौरव सिंह, आसिफ सिद्दीकी”शीबू, मनीष अवस्थी, किशन निषाद, देव रंजन मिश्र ,अश्वनी राजपूत,सिदाक़त मंसूरी तौहीद मंसूरी दानिश कुरैशी इंतजार खां सहित कई पत्रकार मौजूद रहे