उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्लास्ट होने से मकान गिरा 2 की मौत 6 घायल गंभीर हालत में एक रेफर

राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस जांच में जुटी मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुंची

लखीमपुर खीरी – जनपद के थाना पसगंवा जेबीगंज गांव के एक मकान में सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने से ढह गया बताया गया कि सुबह परिवार की महिला चाय बनाने के लिए रसोई घर में माचिस जलाई वैसे ही आग लग गई तभी लीकेज के चलते सिलेंडर ब्लास्ट हुआ हालांकि यह हादसा सिलेंडर से हुआ है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी|

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि लगा कि कहीं कोई भूकंप या बम ब्लास्ट हुआ है जैसे ही लोग घर के बाहर निकले तो देखा बब्बू का मकान जमींदोज हो गया था सभी लोगों ने दोड़कर पहले मलवा हटाया वही पुलिस को भी सूचना दी गई हादसे में दो मवेशियों एक बकरी और गाय की भी मौत हुई है किरायेदार के कमरे में ही हुआ था ब्लास्ट वहीं घायलों में 6 लोग घायल और दो मृत घोषित कर दिये गये जिसमें हलीमा पत्नी नन्हे 32 वर्ष , जीशान पुत्र नन्हे 11 वर्ष मृत घोषित कर दिए गए ईशान पुत्र नन्हे 9 वर्ष , नन्हे पुत्र नवीहसन 35 वर्ष घायल हुए जोकि इस मकान में किराए पर रहते थे

बब्बू पुत्र रज्जाक 40 वर्ष हीरा बानो पत्नी बब्बू 38 वर्ष मोहम्मद समर पुत्र बब्बू 15 वर्ष मोहम्मद अरमान पुत्र बाबू 13 वर्ष सोनम लाली पुत्री बाबू 14 वर्ष अलीमा पुत्री बब्बू 3 वर्ष घायल हुए सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां में घायलों को पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया अलीमा पुत्री बब्बू 3 वर्ष को गंभीर हालत देखकर पसगवां सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने रेफर कर दिया

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम हालांकि फॉरेंसिक टीम ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है की हादसा किससे हुआ पुलिस का कहना है कि 5 किलो का छोटा सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है फोरेंसिक टीम मौके में साथ लेकर गई है फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ होगा पुलिस का यह भी कहना है की जरूरत पड़ी तो FSL को भी सूचित किया जाएगा

” पसगंवा थाने की जेबीगंज चौकी की घटना अत्यंत दुखद है पुलिस की टीमे लगी हुई है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है जो भी जांच रिपोर्ट में सामने आयेगा कार्यवाही की जायेगी – अरविंद वर्मा उपक्षेत्राधिकारी मोहम्मदी”

Related Articles

Back to top button
Close