उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हरतालिका तीज पर रेतेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ पौराणिक विशाल दंगल का आयोजन

हरतालिका तीज पर रेतेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ पौराणिक विशाल दंगल का आयोजन

मुख्य अतिथि बीजेपी नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने माला पहनाकर किया पहलवानों का स्वागत

समग्र चेतना लखनऊ

लखनऊ | बंथरा के बनी गाँव में हरतालिका तीज के पावन अवसर पर सई नदी के तट पर बाबा रेतेश्वर महादेव धाम के समीप प्रत्येक वर्ष लगने वाले पौराणिक विशाल ईनामी दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकरी सिंह शामिल हुए ।

शंकरी सिंह का पहलवानों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया शंकरी सिंह ने दंगल में आये हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि दंगल हमारी सभ्यता का पुराना खेल हैं दंगल में राज्य के दूर जनपदों से पहलवानों ने आकर अपनी कुस्ती से अपनी ताक़त और दावपेच का हुनर दिखाया ।साई सिटी सेंटर के अमित पहलवान को दंगल केशरी का ख़िताब दिया गया ।

साईसिटी सेंटर के पहलवान ने कन्नौज के बँटी पहलवान को चारो खाने चित्त करके दंगल केशरी का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवशंकर सिंह शंकरी द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली इस दंगल प्रतियोगिता में कानपुर रायबरेली कन्नौज हरदोई उन्नाव सीतापुर बाराबंकी लखीमपुर व अयोध्या सहित क़रीब दो दर्जन पहलवानों नें हिस्सा लिया ।

दंगल की शुरुआत शंकरी सिंह ग्राम प्रधान रमेश कुमार गुप्ता व पूर्व प्रधान राकेश सिंह ने पहलवानों का सम्मान कर किया इस मौक़े पर पूर्व विधायक राधेलाल रावत विनय दीक्षित राजेश सिंह विकास सिंह विद्याधर दीक्षित विकास सिंह शिवनारायण सिंह अंचल गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close