उत्तर प्रदेशलखनऊ

हरौनी रेलवे क्रासिंग का फाटक खराब होने से घंटों लगा रहा जाम

हरौनी रेलवे क्रासिंग का फाटक खराब होने से घंटों लगा रहा जाम

भीषण गर्मी में घंटों परेशान रहे लोग

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। शनिवार को हरौनी रेलवे का फाटक खराब हो जाने से लगभग डेढ़ घंटे तक फाटक न खुलने से बनी मोहान सड़क पर कई किलो मीटर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जिसके चलते सड़क से निकलने वाले यात्री और वाहन चालक बुरी तरीके से परेशान हो गए। बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी रेलवे क्रॉसिंग पर लगा फाटक अचानक खराब हो गया।

सुबह करीब 11:30 बजे रेलवे का फाटक खराब हुआ। लगभग डेढ़ घंटे के बाद दोपहर 1 बजे कहीं जाकर उसको सही किया जा सका। डेढ़ घंटे तक फाटक बंद रहने से मोहान की तरफ से बंथरा की तरफ आने वाले वाहन और बंथरा की तरफ से मोहान की ओर जाने वाले वाहनों की लाइन रेलवे फाटक से लेकर इधर लतीफ नगर तक लग गई , वहीं दूसरी तरफ नारायनपुर के गांव से आगे तक लगभग तीन किलो मीटर वाहनों की लाइन सड़क पर लगी रही और धूप व गर्मी की तपिश में लोग बुरी तरीके से परेशान हो गए।

बताया जाता है कि वाहनों की लाइन लगने के कारण लोगों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हुई , वहीं वाहन चालक और यात्रियों को भारी भरकम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ओवर ब्रिज बनने की‌ आई धनराशि हुई लैप्स

लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटो इंतजार सफर तय करने के लिए करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने हरौनी कस्बे में ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए धनराशि विभाग को मुहैया करा दी थी , लेकिन विभाग द्वारा समय से धनराशि निकालकर काम न कराए जाने से यह रुपया फिलहाल लैंप्स कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों की वजह से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने के कारण धनराशि को लैंप्स कर दिया गया।

अगर अधिकारी सचेत होते समय से ओवर ब्रिज बनाए जाने का कार्य शुरू कर देते तो लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन में हो रही दिक्कत से निजात मिलने की एक आशा की जरूर किरण जाग जाती। विभागीय अधिकारियों की हरकत को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।लोगों का मानना है कि अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही नहीं की जाती तो ओवर ब्रिज का काम शुरू हो जाता और समय से बनकर जब तैयार हो जाता तो दूरदराज से आने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाती।

Related Articles

Back to top button
Close