उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

विद्यालय की सरकारी भूमि में भी खनन माफियाओं का कहर, जेसीबी के साथ मिट्टी खुदाई

नोडल अधिकारी, तहसील सरोजनीनगर द्वारा भी विद्यालय की खाली पड़ी, सरकारी भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की कार्यवाही लम्बित ।

अर्जुन सिहं / समग्र चेतना

सरोजनीनगर । कैप्टन मनोज पाण्डेय उ०प्र० सैनिक स्कूल सरोजनी नगर की काफी भूमि खाली पड़ी है । जिस पर क्षेत्रीय खनन माफियाओं की नजर पड़ ही गयी और रात्रि होते ही मिटटी का खनन वृहदस्तर पर शुरु हो जाता है । खनन माफिया बेधड़क होकर अपना कार्य निडरतापूर्वक करते रहते हैं । यह अपने लावलश्कर जे०सी०बी० से खुदाई करके सरकारी खाली पड़ी जमीनों को गहराई तक खनन करने का व्यापार खूब फल फूल रहा है । ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल कृषि के स्थान पर मिट्टी बेचने के कार्य में लाया जा रहा है ।
प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव नित्यक्रिया में जब विद्यालय परिक्षेत्र का औचक निरीक्षण कर रहे थे, तभी देखा कि कुछ व्यक्ति स्कूल की ही भूमि पर मिट्टी की खुदाई जे०सी०बी० से कर रहे हैं, जैसे ही नजदीक पहुँचे तो इन्हे देखते ही लोग भागने लगे, परन्तु खुदाई करने वाली जेसीबी का नं०—UP 32 KN 9388 एवँ ट्रैक्टर का नं०—UP 32 HR 2860 का नम्बर नोट करके थाना सरोजनीनगर में तहरीर लिखकर दे दी है । स्थानीय पुलिस गाड़ियों के नम्बर के आधार पर खनन माफियाओं तक कब पहुँचे यह भविष्य में मालुम होगा ।
प्रदेश के मा० मुख्यमँत्री जी उ०प्र० सैनिक स्कूल के अध्यक्ष भी है उक्त विद्यालय की मानिटरिंग में भी विशेष रुचि रखते है ।

विद्यालय की भूसम्पत्ति की रक्षा और सुरक्षा हेतु शासन द्वारा नायब तहसीलदार सरोजनीनगर को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है । विद्यालय ग्राम अमौसी के परिक्षेत्र की भूमि पर निर्मित है । संज्ञान में यह भी आया है कि पूर्व वर्षों में विद्यालय की काफी भूमि को पूर्व में भू— माफियाओं द्वारा विक्रय कर दिया गया, जिसमें मकान बनाकर बिना भय के रह रहे है । नोडल अधिकारी द्वारा सैनिक स्कूल की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए चिन्हाँकित की कार्यवाही कब की जायगी, यह भी एक यक्ष प्रश्न है, जबकि मा० मुख्यमँत्री जी द्वारा विगत कई वर्षो से एन्टी भू—माफिया की कार्यवाही पर विशेष बल दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button
Close