शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग 20 लाख की संपत्ति जलकर हुई राख, गोंदलामऊ में हजारों की चोरी
रामकोट-सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधवापुर चौराहे पर बीती रात तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके चलते लगभग 20 लाख रुपए तक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार मधवापुर चौराहे पर स्थित दो भाइयों जुगल किशोर मिश्रा व नंदकिशोर मिश्रा की तीन दुकानों में बीती रात भोर 3:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप लेते हुए 3 दुकानों तक कब्जा कर लिया। जिसमें जुगल किशोर मिश्रा की लाइट एंड टेंट हाउस की दुकान व नंदकिशोर मिश्रा की मोबाइल व किराना की दुकान शामिल है।
ग्रामीणों के द्वारा सुबह 4:00 बजे के करीब दुकान स्वामियों को अग्निकांड की सूचना हुई तब जाकर पड़ोस में लगे समरसेबल से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। दुकान स्वामी जुगल किशोर मिश्रा ने बताया हमारी दुकानों का 23 मई को बीमा समाप्त हो चुका था। अचानक हुए इस अग्निकांड ने हम लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया है।
गोंदलामऊ। सीतापुर।संदना थाना क्षेत्र के काकोरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान की पिछली दिवार से चड़कर लाखों के जेवर, नकदी व सामान उठा ले गये. पुलिस के उच्चा अधिकारियों ने मौकेपर पहुंच कर जांच सुरू कर दी है.
बीता रात अज्ञात चोरों ने काकोरी निवासी अनुराग सिंह के घार की पिछली दीवार से छत पर चड़कर केबिल के जरिये घर में दाखिल हुए घर के तीन कमरों के तालों को तोड़कर उसमें रखे जेवर 6 अंगूठी सेने की, 1झुमकी सेट, एक सोने की माला, 1 व्रशलेट, 1 सोने की चेन, 3 मोती सोने के, 1 मंगल सूत्र, 7 कीले नाक की, 40 चांदी के सिक्के, 4 जोडी पाल, ताथा दो लाख की नकदी व सामना चोरी कर ले गये।
सुबह जब घर स्वामी जागे तो उन्हें तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। घर स्वामी द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। उसके बाद थाने की पुलिस सहित ए एस पी साऊथ एमपी सिंह व सीओ मिश्रिख सुशील कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक संदना ओ पी तिवारी, फरेंसिक टीम पहुंची।
थाना अध्यक्ष ओपी तिवारी ने बताया घटना की तहरी मिलने के बात कार्रवाई की जायेगी।