उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

नगर निगम व राजस्व के सँयुक्त अभियान ने औरंगाबाद में 18 करोड़ मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त

नगर निगम व राजस्व के सँयुक्त अभियान ने औरंगाबाद में 18 करोड़ मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त

स्मग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर, । सरोजनीनगर तहसील के अर्न्तगत गाँव औरंगाबाद की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में इन्र्दजीत सिहं नगर आयुक्त एव पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त द्वारा सचिन वर्मा, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर से जाँच कराये जाने के उपरान्त औरंगाबाद के खसरा संँo-957,960,953,962, 990,987,935,924,925,913 व 915 जिसका क्षेत्रफल- 93,612 वर्ग फुट भूमि पर कतिपय डीलरों द्वारा प्लाटिंग कर दी गयी जिसे चिन्हित कर सरकार की जीरो टालरेंश नीति के अर्न्तगत प्लाटों की बाऊँड्रियाँ ध्वस्त करने के बाद 18 करोड़ मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त करायी ।
संजय यादव प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति),अरविन्द कुमार पाण्डेय तहसीदार, के निर्देशों के अनुक्रम में नीरज कटियार नायब तहसीलदार नगर निगम के नेतृत्व में बनी टीम में लेखपाल मनोज आर्या, तनुज मदान एवं संदीप यादव के साथ राजस्व लेखपाल सारांश सिंह की उपस्थित में सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल व नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से भूमि को शान्तिपूर्वक कब्जामुक्त करायी गयी ।

Related Articles

Back to top button
Close