सांस्कृतिक मंच पर भावनृत्य प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया प्रतिभाग

महमूदाबाद/सीतापुर। मां संकटा देवी मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित भावनृत्य प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भावनृत्य के सेमीफाइनल राउंड में 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 10 जूनियर व नौ सीनियर वर्ग सहित 19 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ। प्रतिभागियों के चयन करने में निर्णयकांे को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मां संकटा देवी मंदिर के विशाल सांस्कृतिक मंच पर भाव नृत्य प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड के लिए 66 में से 19 प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग से आरुषि वर्मा को ऐ गिरी नंदिनी, प्रियांशी मिश्रा को आरंभ है प्रचंड, कृष्णा पटेल को महाभारत टाइटल ट्रेक, शगुन रावत को श्रीहरि स्त्रोत्रम, मानसी श्रीवास्तव को श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, अगम्य वर्मा को राधा कैसे न जले, काव्या पोरवाल को प्रथम शैलपुत्री द्वितीय ब्रह्मचारिणी, अंकुल यादव को खईके पान बनारस वाला, अभय रस्तोगी को तेरी उंगली पकड़ के चला व जूनियर वर्ग में अनुश्री मिश्र को रिद्धि सिद्धि के दाता, नविका मिश्रा को जहां जहां राधे, रिजूल दीक्षित को सौगंध मुझे इस मिट्टी की, इशिका वर्मा को एक गिरी नंदिनी, अतिशयनी बंसवार को है शुभारंभ, अवनिका राठौर को शिवनाथ तेरी महिमा, शिवन्या वाल्मीकी धानी चुनरिया, आदित्य वर्मा को सुन गणपति बप्पा मोरिया, माही गुप्ता प्रियंका यादव को रण में कूद पड़ी मां काली जैसे गीतों की प्रस्तुति के बाद फाइनल राउंड के लिए चुना गया।
निर्णायक मंडल में प्रतिभा सिंह, सोनी जायसवाल व ज्योति यादव शामिल रहे। इस मौके पर एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, सीओ रविशंकर प्रसाद, प्रभारी तहसीलदार सुखबीर सिंह, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज सुरेश पाल सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, डॉ मणि मिश्रा, त्रिलोकीनाथ मौर्य, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, मुरारीलाल पुरवार, शिवदास पुरवार, कृतार्थ मिश्र, सरोज शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, शिव नाथ जायसवाल, उमेश वर्मा, दिल मोहनी मिश्रा, पुष्पा आर्या, प्राची दीक्षित, अलंकृता, कृतिका मिश्रा, अशोक नाग सहित बड़ी संख्या में मां के भक्त मौजूद रहे। संचालन अनूप सूरज ने किया।