उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

एक अस्पताल सीज तो दूसरे को दी नोटिश अवेध अस्पताल अगर पायेगे तो होगी कार्यवाही

संवाद सूत्र
मोहम्मदी खीरी – सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मोहम्मदी के अधीक्षक ने मोहम्मदी मे चल रहे अवेध अस्पतालों पर कार्यवाही करते हुए एक अस्पताल को सीज किया लगातार सोशल मीडिया व मोखिक रूप से मिल रही शिकीयतों पर आज अधीक्षक डाक्टर मयंक मिश्र ने नगर के बेग चेरिटिबल हॉस्पिटऑल को सीज किया व आरोग्य पाली क्लीनिक को नोटिश देकर अस्पताल मालिक से दस्तावेज मांगे कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा पुलिस विभाग भी मौजूद रहा डाक्टर मयंक मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त नियम कानूनों व विभागीय नियमावली के अंतर्गत व  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है जिससे क्षेत्र मे गलत तरीके से अस्पताल न चल पाये लगातार इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी

Related Articles

Back to top button
Close