हर देशवासी के मन में हैं राम-नवीन अग्रवाल

सीतापुर। सीतापुर की पावन धरती पर नैमिष से पूजन कर कर वापस आ रही विश्व की सबसे बड़ी रामचरित मानस को बनाने के लिए आए स्वेत कागजों की सोभा यात्रा के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि सीतापुर की धरती महा ऋषि दाधीच की धरती है।
सीतापुर मनोज पाण्डेय जैसे वीरों की धरती रही है। जो कार्य आज राम चरित मानस का सीतापुर से शुरू हुआ है वो सीतापुर का नाम विश्व पटल पर अंकित करेगा। नवीन अग्रवाल ने बताया कि मोदी ओर योगी की सरकार जिस तरह से हिंदुओ की आस्था को ध्यान में रख कर राम मंदिर के निर्माण में सक्रिय है। वो इतिहास के पन्नो में सुनहरा पल लिखा जायेगा और सीतापुर में जो कार्य राम चरित मानस पर किया जा रहा ही वो सिर्फ सीतापुर के लिए ही नहीं पूरे देश के गौरव की बात है।
नवीन अग्रवाल ने कार्यक्रम से जुड़े धीरेंद्र शुक्ला वा बड़े हनुमान मंदिर के महंत कृष्णाचारी को राम काज के लिए शुभ कामनाएं दी।