उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

हरौनी कस्बे में जलभराव और कूड़े के ढेरों के अंबार के कारण लोगों का जीना हुआ मुहाल

रोज लगने वाला भीषण जाम भी है परेशानी का सबब

बनी मोहन मार्ग के सुधारीकरण को लेकर मौन हैं प्रशासन और जनप्रतिनिधि

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के हरौनी कस्बे में हरौनी रेलवे फाटक के पार कन्हैया गुप्ता की दुकान के पास से टैम्पो स्टैंड तक बनी मोहान मार्ग तक सड़क किनारे भीषण हुआ जलभराव सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रहा है। जिम्मेदार अफसर भी इससे बेखबर हैं।

सरोजनीनगर विकासखंड के हरौनी कस्बे में भीषण जलभराव और साथ ही कूड़े के ढेरों का अम्बार भी लगा है जिसे देखने वाला कोई भी न जनप्रतिनिधि है न ही कोई भाजपा नेता और न ही शासन का कोई जिम्मेदार। क्षेत्र में फैली गंदगी और जलभराव के कारण राहगीरों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। यही नहीं हैरानी में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने बताया कि जब तक सड़क किनारे नाला नही बनेगा तब तक जलभराव की समस्या यूँ ही बनी रहेगी।

जबकि बनी मोहान मार्ग लखनऊ का सबसे व्यस्ततम रोड माना जाता है। यह मार्ग कन्नौज आगरा एक्सप्रेस हाइवे, बांगरमऊ जाने के लिए सरल एवं सुगम रोड है। इसलिए इस रोड पर भारी वाहनों का तांता लगा रहता है। इस मार्ग पर लगभग 24 घंटे में 20 से 25 हजार वाहन गुजरता है फिर भी रोड पर चलने वालों के लिए कोई भी सुरक्षा नहीं है। जबकि इस रोड पर अब तक सैकड़ों लोग भारी वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। फिर भी बनीं मोहान मार्ग के किनारे न ही पटरी आज तक बनाई गई है और न ही रोड का चौड़ीकरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close