सीएचसी सरोजनीनगर में एचपीसीएल के सौजन्य से हुआ 30 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण

राहुल तिवारी
लखनऊ! सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड आई आर डी लखनऊ द्वारा सीएसआर पॉलिसी के तहत 30 किलो वाट का सोलर पैनल, रेन वाटर रिचार्ज यूनिट तथा वैक्सीनेशन हॉल का जीर्णोद्धार के उपरांत संजय मल्होत्रा मुख्य महाप्रबंधक रिटेल एस बी यू उत्तर मध्य अंचल एवं श्री अनुराग श्रीवास्तव महाप्रबंधक परिचालन और वितरण तथा श्री दयाशंकर सिंह डीजीएम इंस्टॉलेशन द्वारा लोकार्पण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में समीर गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर एचपीसीएल आईआरडी लखनऊ तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर डा अंशुमान श्रीवास्तव डॉ अपूर्व भटनागर डा अरुण सोनकर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत गणमान्य अतिथियों तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर के द्वारा परिसर में बने बगीचे में वृक्षारोपण किया गया।