दीप प्रज्जवलित कर सांसद ने सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

महमूदाबाद/सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलों के माध्यम से दक्ष बनाने के लिये सांसद खेल स्पर्धा आयोजित होती है। शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्याथर््िायों के साथ युवाओं को निपुण बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके उत्साहवर्धन के लिये निरंतर प्रयासरत हैं। आज हमारे खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेलों में दर्जनों मेडल जीतकर आ रहे हैं। जो देश के लिये गर्व की बात है। कस्बा स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस र्स्पाट्स स्टेडियम में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
सम्पन्न हूया ओपन खेल स्पर्धा में लम्बी कूद, दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल आदि प्रतियोगिताएॅं सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्र के परिषदीय व अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएॅं दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद राजेश वर्मा, एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी व अन्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन व मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय बघाइन के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वदना, स्वागत गीत व भावनृत्य प्रस्तुत किया गया। सांसद का स्वागत बीईओ उदयमणि पटेल, भाजपा नेता संतोष सिंह, रामकुमार वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अतुल वर्मा, अमरीष गुप्त आदि ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर आरजे वर्मा, संघ के प्रचारक सर्वेश कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेउसा चंद्रकुमार मिश्र, पूर्व प्रमुख रामपुर मथुरा सवितेन्द्र प्रताप, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हंसराज वर्मा, केके सिंह, संदीप कुमार, कार्यक्रम संयोजक विश्ववीर गुप्त, विकास वर्मा, अनुज सिंह, व्यायाम शिक्षक शकील अहमद, राजकुमार मौर्य, सतीश सोनी, उमेश वर्मा, अर्चना वर्मा, डा. सुशील वर्मा, सपना शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
दौड़ में घायल हुआ विद्यार्थी
ब्लाक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में भारी अवस्था देखने को मिली। खेलकूद के दौरान दौड़ में शामिल कंपोजिट विद्यालय किशुनपुर का छात्र अमित कुमार गिर गया। गिरने से अमित कुमार के हांथ में फ्रैक्चर हो गया। सूचना के काफी देर बाद चिकित्सक पहुंचे और अवस्था के चलते छात्र जमीन पर पड़ा रहा। मौके पर स्ट्रेचर व एम्बुलेंस काफी प्रयास के बाद भी काफी देर तक नहीं पहुंची। मौके पर पहुंचे चिकित्सक डॉ. अनुराग पहुंचे और जमीन पर लिटाकर घायल अमित का प्राथमिक उपचार किया। सांसद ने घायल छात्र अमित को 15 सौ रुपए की धनराशि देते हुए निश्शुल्क इलाज कराए जाने का आश्वासन दियज्ञं