चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में बंथरा पुलिस नाकाम

नाराज ग्रामीणों ने नए पुलिस कमिश्नर से की प्रभावी कार्यवाही की मांग
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र आने वाले ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं पर बंथरा पुलिस इस पर लगाम लगा पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है, वहीं पुलिस की रात में होने वाली गश्त के भी ना के बराबर होने से ग्रामीणों में भी कड़ी नाराजगी है और ग्रामीणों ने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर से प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बंथरा पुलिस का रात्रि गश्त दिन-ब-दिन कमजोर होता दिखाई दे रहा है। अभी बंथरा क्षेत्र के लोनहा ग्राम सभा में बीते शनिवार की रात को गांव के 3 घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को एक दिन भी नहीं बीता कि बन्थरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर, मजरा बेंती में राम सुमेर के घर चोरों ने धावा बोलकर घर से 32 हजार नगद व लगभग 15 हजार के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने इसी गाँव में हरपाल व शिवमंगल के घर भी दीवार खोदकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। राम सुमेर ने कहा कि जब वह सुबह सोमवार को उठे तो देखा घर के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था और कमरे का ताला टूटा था। राम सुमेर ने बताया कि चोर उनके घर के पीछे की बाउंड्री फांदकर घर में घुसे थे। मौके पर पहुंची बन्थरा पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी बन्थरा पुलिस चोरियों के दर्जनों मुकदमे दर्ज कर चुकी लेकिन खुलासा एक का भी नही हुआ।