उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

दो युवकों ने महिला से की थी छिनैती

लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के बन्थरा क्षेत्र में छिनैती की शिकार हुई पीडिता का तीन दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नही हो सकी बंथरा पुलिस ने पीडिता को तीसरे दिन भी बैरंग लौटा दिया कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद उम्मीद की गई थी कि थानों की स्थिति सुधरेगी !

पुलिसिया कार्यप्रणाली में भी बदलाव आयेगा लेकिन आज भी सिस्टम जस का तस बना हुआ है! जब एक महिला के साथ हुए अपराध की एफआईआर तक थाने में दर्ज नही होगी तो फिर  लोगों को न्याय कैसे मिलेगा??बंथरा गांव निवासी अनवर अली के मुताबिक उसके बहन रुखसाना के ससुराल मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सिसेंडी में है।

शुक्रवार की शाम रुखसाना अपने पति के साथ बाइक से बीमार पिता को देखने बंथरा गांव आ रही थी। मोहनलालगंज रोड स्थित मेमौरा गांव के सामने दुपहिया वाहन सवार तीन बदमाशों ने उसके बहनोई का पीछा किया और अपनी गाड़ी उनके बराबर मे लाने के बाद बहन रुखसाना के हाथ में मौजूद पर्स छीन कर भाग गए। इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर रुखसाना गाड़ी से नीचे गिर गई और वह चोटिल भी हो गई। अनवर के मुताबिक रुकसाना की पर्स में करीब तीन हजार रूपये और उसका मोबाइल फोन मौजूद था।

Related Articles

Back to top button
Close