
हमें गरीबों व असहायों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए-राजेश
महमूदाबाद/सीतापुर। गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। ईश्वर इस धरती पर किसी ने किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते है। गरीबों की सहायता करने की यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगा। नर सेवा नारायण सेवा के समान है। हमें गरीबों व असहायों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। तहसील क्षेत्र के सरैया स्टेशन स्थित हनुमान मन्दिर पर गरीबों एवं जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरित करते हुए आदर्श समाज सुधार सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध कथावाचक राजेश यादव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों व असहायों की सहायता करना चाहिए।
संस्थान द्वारा बाबूलाल, छंगलाल, कल्लू, चमन सिंह, पैकरमा, बेंचेलाल सहित करीब पचास लोगो को कम्बल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव रघुवीर यादव, श्रीकृष्ण यादव, रामचंद्र, महेश, सियाराम, रामकुमार, परशुराम, कमलेश यादव, ओमकार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण व बालाजी महाराज की आरती के साथ हुआ।
पेंड़ से टकरायी कार, तीन घायल
सीतापुर। थाना रामकोट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से आ रही कार पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक सहित तीन सवार घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके के मधवापुर चौराहा पर देर रात तेज रफ्तार होन्डा ईमैज डीएल वन सी एबी 9089 मुख्य चौराहे पर अशोक के पेड़ टकरा गयी। जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग हुए घायल हो गए हैं। घायलों में दो लोगों के पैर टूट गये है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। बताया जाता है कि ड्राइवर नशे की हालत में था।