खाद्य विभाग की टीम ने खोया मंडी में मारा छापा

20किलो नकदी खोये को कराया नष्ट, दो भरे सैम्पल
चित्र परिचय-सैम्पल लेती खाद्य विभाग की टीम।
सीतापुर। होली का त्यौहार नजदीक आते ही जनपद में मिलावटखोरों की मिलावट पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग की टीम मुस्तैद रहती है और लगातार होटल रेस्टोरेंट सहित मंडियों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल भी करती है। इसी कड़ी में बुधवार को खाद्य विभाग की 6 सदस्य टीम ने शहर की खोया मंडी में अचानक छापेमारी करते हुए कई दुकानदारों के खोवे के नमूने एकत्र किए हैं। इस छापेमारी के दौरान कई दुकानदार मौके से मिलावटी खोया लेकर भागने में भी सफल हुए हैं। खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है छापेमारी के दौरान तकरीबन 20 किलो नकली खोया बरामद किया गया है। मामला शहर कोतवाली इलाके के मुख्य बाजार का है यह सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शनिवार को खोया मंडी सजती है।
होली के त्यौहार के नजदीक आते ही इस खोया मंडी पर आज खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान मिलावट खोर दुकानदार अपना मावा और तराजू छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए हैं। वही इस टीम ने मंडी में अन्य दुकानदारों के खोए के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। सहायक आयुक्त खाद अभय कुमार सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान तकरीबन 20 किलो नकली खोए को बरामद किया गया है। जिसे टीम की निगरानी में ही नष्ट करने की प्रक्रिया की गई है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने तकरीबन 2 सैंपल लिए हैं,जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आते ही वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि होली के त्यौहार के चलते या छापेमारी की गई है और लगातार टीम भ्रमण सील है और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।