उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहल, महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्थापित करवाये 30 तारा शक्ति केंद्र

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अभिनव पहल, महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्थापित करवाये 30 तारा शक्ति केंद्र

डॉ राजेश्वर सिंह ने 7 महीनों में की 30 सिलाई सेंटरों की स्थापना, 100 सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ । सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह मातृ शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके द्वारा लगातार माताओं-बहनों-बेटियों को कार्य करने के अवसर के साथ-साथ सुविधा और संसाधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को डॉ राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में सिलाई सेंटर का उद्घाटन कर मातृ शक्ति को समर्पित किया ।

हिंदूखेड़ा में डॉ राजेश्वर सिंह ने माता तारा सिंह की स्मृति में 30वें तारा शक्ति केंद्र फीता काटकर शुभारंभ किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिलाई-कढ़ाई कला भी है और गुण भी। आज यह रोजगार का अवसर भी बन गया है। चुनाव के समय जब मैं जनता के बीच था तब माताओं-बेटियों ने मुझसे कहा था हमें कुछ करना है, तभी मैंने तभी संकल्प लिया था कि आप लोगों के लिए कुछ करना है।

इसी संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आपके बीच उपस्थित हूँ।
अपनी माता तारा सिंह को स्मरण करते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने बताया कि मेरी मां एक गृहणी थी, उन्होंने 1962 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एम.ए. इतिहास से किया था इसीलिए उन्हें शिक्षा का महत्व पता था। उन्होंने हम चारों भाई बहनों को उच्च शिक्षा दिलवाई और आत्मनिर्भर बनाया। मेरी दोनों बहनें आईएएस (IAS) ऑफिसर हैं।
संबोधन में डॉ सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर में 7 महीने में 29 सिलाई सेंटर स्थापित हुए जिसमें 350 से अधिक मशीनें दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में कपड़ा उद्योग 2 प्रतिशत योगदान देती है, 10 करोड़ लोगों को रोजगार देती है, जो कृषि के बाद सर्वाधिक है। भारत में कपड़ा उद्योग की वर्तमान क्षमता 10 लाख करोड़ की है जिसे अगले 5 साल मे 20 लाख करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है।

डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि मेरा सपना और लक्ष्य है सरोजनीनगर टेक्सटाइल हब बनाना। तारा शक्ति केंद्र सरोजनीनगर को एक ब्रांड की तरह स्थापित करना चाहता हूं ताकि माताओं-बहनों को कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी तब बड़े-बड़े ब्रांड्स व डिज़ाइनर खुद आपके पास चलकर आएंगे, यही मेरा उद्देश्य है। मालूम हो कि न्यू टेक्सटाइल पालिसी के तहत यूपी में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क को लेकर डॉ राजेश्वर सिंह ने कई पत्र लिखे थे, अब जल्द ही उनके प्रयास ज़मीन पर दिखाई देंगे। लखनऊ-हरदोई की सीमा पर बन रहे इस 1,000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क से 5 साल में 5 लाख रोजगार प्राप्त होगा ।

सरोजनीनगर में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि जल्द ही निःशुल्क कैंप लगवाकर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा।
बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर की महिलाओं को रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सिलाई सेंटरों की स्थापना कर रहे हैं। उनके द्वारा पिछले 7 महीनों में 30 तारा शक्ति केंद्रों स्थापित कराये जा चुकें हैं, उनका लक्ष्य सरोजनीनगर में 100 तारा शक्ति केंद्र स्थापित करना है ताकि महिलायें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकें ।

इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ नेहा सिंह, मीडिया प्रभारी निखिल त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, नाहर सिंह आदि टीम के लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close