वरिष्ठ पत्रकार को तथाकथित लोगों ने साथियो संग मिलकर जान से मारने की दी धमकी,मुकदमा दर्ज
वरिष्ठ पत्रकार को तथाकथित लोगों ने साथियो संग मिलकर जान से मारने की दी धमकी,मुकदमा दर्ज
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत द्वारा सरकारी धन के दुरूपयोग मामले की अखबारो में छपी खबरो पर पत्रकारो पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने व विरोध जताने पर वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते वाले तथाकथित व उसके साथियो पर पुलिस ने पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
मोहनलालगंज कस्बा निवासी मुकेश द्विवेदी ने एसीपी रजनीश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायत करते हुये वो एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार है,एक सप्ताह पहले उन्होने नगर पंचायत द्वारा डीएम की बिना अनुमति के एक सरकारी जमीन से बिल्डर को लाभ पहुंचने के लिये सरकारी धन का दुरूपयोग कर सीसी मार्ग बनाने का टेंडर पास करने की खबर लिखी थी,जिसको लेकर एक तथाकथित जय शरण तिवारी निवासी मऊ द्वारा खबरो को झूठा व असत्य बताते हुये पत्रकारो पर सोशल मीडिया ग्रुप पर टिप्पणी की थी,सोशल मीडिया पर पत्रकारो पर तथाकथित जय शरण तिवारी द्वारा की गयी टिप्पणी पर नाराजगी जतायी तो ये उसे नागवार गुजरा ओर अपने साथियो संग मोहनलालगंज कस्बे में बस स्टाप पर आकर गाली-गालौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये कहा मुझे नही जानते हो यहा का रहने वाला भी नही हू।
प्रतापगढ का हू तुम्हे गोली मार दूंगा होश में आ जाओ,जिसके बाद वो सहम गया ओर अपने साथियो को इस घटना के बारे में बताते हुये पुलिस अधिकारियो से कार्यवाही के लिये शिकायत की।
एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित पत्रकार की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज इंस्पेक्टर को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर आरोपी पर धमकाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।