उत्तर प्रदेश

बीजेपी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए किया चहुंमुखी विकास: विरेंद्र तिवारी

लखनऊ! प्रधानमंत्री मा०श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और उ०प्र० की योगी सरकार ने प्रत्येक गाँव में घर-घर शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सौभाग्य योजना के निःशुल्क बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था, किसानों को किसान सम्मान निधि, अभ्युदय योजना से गरीब छात्रों को निःशुल्क कोचिंग जैसी जन-लाभकारी योजनाओं से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र पर   समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का काम किया है।

यह बातें रविवार कोयूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन एवं उ०प्र० भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के सकरा एवं दोना ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार अन्त्योदय के संकल्प के साथ गांव, गरीब, किसान को समृद्धि व उनके जीवन को खुशहाल बनाने का अनवरत काम कर रही है।

यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन  ने ग्राम चैपाल में नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर गरीब के पक्के घर का सपना साकार किया है, प्रत्येक योजना गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए है।

इस अवसर पर काकोरी के ब्लॉक प्रमुख रामबिलास रावत, काकोरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी, खुशहालगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, जिला पंचायत वार्ड-14 के संयोजक एवं भाजपा सभासद मनीष गुप्ता, जिला पंचायत वार्ड-14 के सह-संयोजक शिवहरि द्विवेदी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष तेज नारायण दीक्षित, सेक्टर प्रभारी अरविन्द यादव, संयोजक संयोजक रमेश रावत,  ग्राम पंचायत संयोजक उमेन्द्र सिंह, आशीष कनौजिया सहित भाजपा पदाधिकारी एकार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
Close