उत्तर प्रदेशलखनऊ

गरीबों की मदद करने का कार्य कर रहा है उतिष्ठ फाउंडेशन

सीतापुर। जनपद में उत्तिष्ठ फाउण्डेशन विगत पांच वर्षों से समाज के वंचित गरीब परिवारों की हर संभव मदद करता चला आ रहा है। इसी क्रम में संस्था द्वारा ऐलिया ब्लाक के ग्राम पंचायत पीतपुर के प्राइमरी विद्यालय के निकट राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम सभा के शारीरिक मानसिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को चिन्हित करके गरीबों की सहायता की गई।

100 परिवारों को राशन सामग्री की किट का वितरण उत्तिष्ठ फाउण्डेशन के द्वारा फिशर जार्डन के सहयोग से संपन्न किया गया। इस किट में आटा, दाल, चावल, खाने का तेल, साबुन, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, सोयाबीन बरी, चीनी, एवं नमक आदि शामिल हैं। संस्था द्वारा राशन सामग्री प्राप्त कर लाभान्वित परिवारों द्वारा अत्यंत प्रसन्नता एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन बालकृष्ण तिवारी, मैनेजर गोपाल तिवारी, कार्य प्रभारी अनिल तिवारी एवं वालंटियर्स अमित सिंह, प्रदीप तिवारी, प्रशान्त शुक्ला आदि सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button
Close