यूपी चुनाव की खास बातें: उम्मीदवार जरूर पढ़ लें ये खबर, जनता भी जान ले अपने अधिकार

गोपाल तिवारी
लखनऊ। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा 30 लाख 80 हजार से बढ़ाकर अब 40 लाख रूपये तय कर दी है। 2017 के विधान सभा चुनाव में यह 28 लाख रुपये थे जिसमें बाद में आयोग ने दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 30 लाख 80 हजार रुपये कर दिया था।अब इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है।
आयोग ने कहा कि
- यूपी उत्तराखंड पंजाब के उम्मीदवार 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे।
- वहीं मणिपुर और गोवा के उम्मीदवार 28 लाख खर्च कर सकेंगे।
- चुनावी रैलियों पर फिलहाल पूरी तरह रोक नहीं है।
- 15 जनवरी तक रोक लगाई गई है कोरोना केसेस को देखकर आगे की रणनीति तय करेगा चुनाव आयोग।
- उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे
- चुनाव में धांधली रोकने के लिए भी एप
- 900 अब्जर्वर्स चुनाव पर रखेंगे नजर
- एप्प पर कम्प्लेंट करते ही 100 मिनट में आयोग घटना स्थल पर होगा
- चुनाव की अधिसूचना तत्काल तत्काल प्रभाव से लागू: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा
- एक बूथ पर 1500 के मुकाबले 1250 से वोट पड़ेंगे
- पांच राज्यों में 18 करोड 3400000 मतदाता करेंगे वोट
- इस बार 2 लाख 15 हजार ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
ये भी है खास
- 80 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए पोस्टल बैलट
- चुनाव में रोड शो पर रहेगी पाबंदी
- किसी भी प्रकार की रैली पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध
- पोलिंग बूथ का समय पहले के मुकाबले एक घंटा बढ़या गया
- सभी चुनाव अधिकारी पूरी तरह वैक्सीनेट होंगे।
- रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई कैम्पेन नहीं होगा।
- डोर टू डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोग रहेंगे।
15 जनवरी तक रोक
- पदयात्रा,रोड शो पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई
- डिजिटल,वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार करें- CEC
- 15 जनवरी तक जनसभाओं पर EC ने रोक लगाई।
- 15 के बाद कोरोना के आंकड़ों को देखकर आगे की रणनीति।
- उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव, 10 फरवरी को पहला चरण
- यूपी में 10 मार्च को मतगणना
और क्या कहा चुनाव आयोग ने
- कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण, परंतु हमारा कर्तव्य भी है।
- चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है।
- 690 विधानसभा में डाले जाएंगे वोट, कोरोना में चुनाव कराने की सुरक्षित तैयारी।
- यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में होंगे चुनाव।
- 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में करेंगे मतदान
- मतदान सूची में युवाओं की संख्या बढ़ी
- कैंडिडेट्स को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी सभी माध्यमों से वोटर्स के साथ साझा करनी होगी
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
- बुजुर्गों,दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा
- कोविड संक्रमित लोगों के लिए भी पोस्टल बैलेट सुविधा
- 24.9 लाख पहली बार करेंगे मत का प्रयोग
- 16% पोलिंग बूथ बढ़ाये गये 2017 के मुकाबले
- सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर का पोलिंग बूथ पर होगा प्रयोग, 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ
- दिव्यांगजन के लिये विशेष सुविधायें
- इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होगी
- मोबइल एप के जरिए आनलाइन नामांकन कर सकते हैं कैंडिडेट
पहले चरण का मतदान: शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ,
दूसरा चरण: सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,
तीसरा चरण- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर,
चौथा चरण- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा,
पांचवा चरण- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज
छठां चरण- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया,
सातंवा चरण- आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र,।
15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद चुनाव आयोग स्थिति की फिर से समीक्षा करेगा और बाद में इस संबंध में नए दिशा निर्देश उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से जारी किए जाएंगे। यूपी पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथा 23 फरवरी पांचवा 27 फरवरी छठा चरण 3 मार्च को वहीं 7वां 7 मार्च को संपन्न होगा। 14 जनवरी को नोटिफिकेशन लागू 27 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण।