उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

गोलीकांड की जाच करने जा रहे सीओ के वाहन पर गिरा पेड़

  • हादसे में सीओ सुशील सिंह हुआ घायल, सीएचसी में उपचार जारी
  • पेंड़ गिरने से छतिग्रस्त वाहन

Rahul Mishra
लहरपुर/सीतापुर। सोशल मीडिया पर वायरल गोलीकांड की जांच करने जा रहे सीओ हादसे के शिकार हो गये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद ही विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट गांव में गूंज उठी। मामले की जांच करने जा रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर जा रहे थे। तभी रास्ते में केसरी गंज के पहले पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क किनारे लगा आम का पेंड़ उनकी गाड़ी पर गिर गया, जिससे पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई और हादसे में पुलिस क्षेत्राधिकारी को चोट आई, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तत्काल लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि इलाज किया जा रहा है। विशेष कोई ऐसी चोट नहीं है इसलिए जल्द ही स्वास्थ्य सही हो जाएगा।

फायंरिंग मामले में कई गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल लहरपुर इलाके शाहपुर सुल्तानापुर का बताया जा रहा है। गोली कांड का वीडियों वायरल होते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में मौजूदा प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा कि थोडी ही देर पूरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गंूज उठा। जिसका मौके पर गांव के किसी अन्य शक्स के द्वारा फायरिंग होने का वीडियो बना लिया गया और जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा छानबीन में जुट गया, मौके से पुलिस ने कई लोगों हिरासत में लिया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ शख्स राइफल और तमंचा लिए फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close