उत्तर प्रदेशलखनऊ

फिर चर्चा में आया रहिमाबाद आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय

छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गई टीम खड़ी रही, नही खुला गेट
सीतापुर। एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर मंगलवार को राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चर्चा में आ गया। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना की सीएचसी खैराबाद की टीम रहीमाबाद में बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गई थी। तो वहंा पर गेट पर तैनात होमगार्ड ने गेट नही खोला। उसने बताया कि प्रधानाचार्य के अवकाश पर होने के कारण गेट नही खोला जाएगा। गेट न खोलें जाने के कारण टीम उसी विद्यालय फार्मासिस्ट मधु से वार्ता कर गेट पर खड़ी रह कर लौटने को मजबूर हो गई।

जिससे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ही नहीं हो पाया, मेडिकल टीम द्वारा इस बात की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक, डॉ रमाशंकर यादव को अवगत कराया गया तो उनके निर्देश के पश्चात टीम आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने मामले से मुख्य विका अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराया। जिसके बाद सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी से कार्यवाही के आदेश दिए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि यह  कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा  बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  बच्चों के नेत्र परीक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।

जिसके एक प्लान की प्रति टीम के पास होती है ,एक प्लान की कॉपी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाती है। प्रकरण में विद्यालय की प्राचार्या राधा बाजपेई ने बताया कि दीपावली के अवकाश के चलते अपने छात्राएं कम आई है जिसकी सूचना सीएचसी अधीक्षक को भी दी गई थी। छात्राओं का स्कूल होने के कारण बगैर अनुमति स्कूल का गेट नही खोला गया था।

स्कूल का गेट न खोले जाने की शिकायत मिली थी। मामले में सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है- हर्ष मवार समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर

Related Articles

Back to top button
Close