बंथरा में अवैध शराब माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं कुछ फोटोछाप बीजेपी नेता
हरौनी पुलिस ने शराब माफियाओं पर की करवाही तो इन नेताओं ने सत्ता के बड़े नेताओं को भ्रमित कर शुरू किया दबाव डालने का खेल
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। अवैध शराब बिक्री पर सख्त रोक लगाए जाने को लेकर जहां सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर हैं वहीं कुछ फोटो छाप बीजेपी नेताओं को यह हजम नही हो पा रहा है और वे कार्यवाही करने वाले ईमानदार पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने के लिए सरोजनीनगर विधायक की कार्यालय टीम को भ्रामक शिकायत करने के साथ ही इन पुलिस कर्मियों को हटवाने का भी भरकस प्रयास कर रहे हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दे रहे हैं, वहीं कुछ फोटो छाप भाजपा नेता इन अवैध शराब बनाने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। अगर स्थानीय पुलिस इन अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो ये फोटो छाप भाजपा नेता सत्ता के बड़े नेताओं से पुलिस की भ्रामक शिकायत करके इनको हटाने का भरसक प्रयास करते हैं।
इससे यह पता चलता है कि अवैध शराब बेचने व बनाने वालों को फोटो छाप स्थानीय भाजपा नेता का पूरा संरक्षण प्राप्त है। अवैध शराब से लखनऊ प्रयागराज सहित तमाम जिलों में मौतों का ताडंव भी हो चुका है। बन्थरा थाना क्षेत्र के हरौनी क्षेत्र के तेरवा गाँव में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस कार्यवाही करती है या रोक लगाती है तो इन अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण देने वाले फोटो छाप भाजपा नेता सत्ता के माननीयों से इन पुलिस कर्मियों की शिकायत करने के साथ ही इनको हटाने के लिए भी भरसक प्रयास करते हैं। मतलब साफ है कि पुलिस अगर अपना काम ईमानदारी से करती है तो फोटो छाप इन भाजपा नेताओं को यह बात हजम नही हो रही है।