उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

समता युवा मंत्र ने रैली निकाल किया शहीदों को नमन
चित्र परिचय-रैली निकालते समता युवा मंत्र के लोग। मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता।

सीतापुर। समता युवा मंच का हर साल वार्षिक सम्मेलन होता है। इसी क्रम में दो दिवसीय सम्मेलन 22-23 मार्च को आयोजित हुआ। 22 मार्च को मिश्रिख, पिसावां, महोली, एलिया, मछरेहटा, हरगांव, बेहटा, खैराबाद, मितौली लखीमपुर के युवा और युवतियों द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सावित्री बाई फुले, ज्योति बा फुले, महात्मा गांधी, बाबा साहब, संत कबीर को माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया।

प्रत्येक ब्लॉक के प्रतिनिधि साथी लखनऊ से आई मुख्य अतिथि कहकशां परवीन, ऋचा सिंह, मुकेश भार्गव ने मशाल जलाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। पूरे दिन युवाओं ने अपनी क्षमता वृद्धि के लिए हुए काम को प्रस्तुत किया। कहकशां परवीन ने जाति धर्म और युवाओं की भूमिका पर बात रखी।

शाम को मोमबत्ती जलाकर युवाओं ने गर हो सके तो अब कोई शम्मा जलाइए और हम होंगे कामयाब गीत गाया। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्मेलन में कुल कोशिश यह रही कि सभी युवाओं अपने संवैधानिक मूल्यों को पहचानते हुए उनको हासिल करने की ओर मिलजुलकर कोशिश कर पायें।

आज युवाओं ने प्रत्येक ब्लॉक से जिला स्तरीय टीम के लिए चार-चार प्रतिनिधि साथियों का चुनाव किया और आगे की योजना बनाई। यह दो दिवसीय सम्मेलन आज शहीद दिवस के अवसर पर सदर बारात घर से रैली करते हुए लालबाग पार्क पहुंचे। सम्मेलन का समापन शहीदों को सलाम… करते हुए लालबाग पार्क में हुआ। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और सीतापुर के शहीदों को याद किया, श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी साथियों ने मिलकर संकल्प भी लिया।

ब्लाक के 150 साथियों के साथ युवा साथी शिवराज, कुलदीप, रामजीवन, शिवम, रोहित, कौसर जहां, शाकरुन, गोल्डी, आशुतोष, रेखा, परीक्षित, विनोद ने प्रमुख जिम्मेदारी निभाई।
एबीवीपी ने सीतापुर शिक्षण संस्थान रस्योरा में चिकित्सा विभाग के छात्र-छात्राओं के साथ बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्य रूपेश अवस्थी प्रांत प्रवासी के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होनें देश की आज़ादी के ख़ातिर हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान कर देनें वाले सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नगर मंत्री आयुष शुक्ला, नगर सह मंत्री अनुराग, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख हर्षित, महाविद्यालय विस्तारक सोनू, महाविद्यालय प्रमुख रवि, नगर मंत्री हरगांव अंकुर सोनी, तहसील सह संयोजक लहरपुर अमित नाग, विकास मौर्य, मीनाक्षी सहित नगर ईकाई के छात्र व शिक्षक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिसवां संवाददाता के अनुसार सरदार भगत सिंह की पुण्यतिथि पर बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर यादव, पूर्व अध्यक्ष आरएन सिंह, कमलेंद्र बाजपेई, रसिक बिहारी गुप्ता, संतोष कठेरिया, जितेंद्र मिश्रा, अनमोल मौर्य, रजनीश मिश्रा, वीरेंद्र शर्मा, सरोज मिश्रा तहसील के तमाम अधिवक्ताओ ने शहीद पार्क में लगी शहीद स्मारको पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button
Close